वीर तेजा दशमी के अवसर पर जाट समाज द्वारा सोमवार को शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा की शुरुआत इंदिरा गांधी स्टेडियम से हुई, जिसमें हजारों की संख्या में समाजजनों ने भाग लिया। महिलाओं ने परंपरागत परिधान में सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल होकर श्रद्धा का परिचय दिया, वहीं पुरुष ट्रैक्टर व विभिन्न वाहनों के साथ भाग लिया।