भारी बारिश के बीच जिम्मेदार विभागों की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। मंगलवार शाम देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकुल के पास सर्विस लाइन में बारिश के पानी से भरे कई फुट गहरे गड्ढे में एक ई रिक्शा फंस कर पलट गई। दुर्घटना में बुजुर्ग महिला समेत दो यात्री घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने ई-रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।