ताजा मामला आज बुधवार का 7:00 के आसपास का है। जहां नेरवा के चफला गांव के साथ आगजनी का मामला सामने आया। जैसे कि आप लोग तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं। हालांकि स्थानीय लोग आग को बुझने में जुटे हैं। वहीं विभाग की टीम भी रवाना हो चुकी है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है। आजकल गर्मी का बहुत असर है इसलिए आगजनी से बचे।