थाना बरमाना की पुलिस टीम के द्वारा पुराने नेशनल हाईवे पर बरमाना के साथ लगते हनुमान मंदिर के पास गस्त करती हुए जब पहुंचे। एक व्यक्ति रेंन सेल्टर मैं बैठा हुआ पाया गया शक के आधार पर जब उसको चेक किया गया तो 969 ग्राम चरस बरामद हुई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।