आज शनिवार को 3:45 विधायक श्री मोहनलाल ब्रागटा ने जानकारी दी। आज मेंने ग्राम पंचायत समरकोट के शलावट गांव का दौरा किया। वहीं उन्होंने कहा यहां पर दो मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। जबकि कई अन्य मकानों में भी नुकसान पहुंचा है। वहीं उन्होंने यहां पर प्रभावित परिवारों को फोरी राहत राशि उपलब्ध करवाई और क्षतिग्रस्त मकानों के लिए मुआवजा के लिए आदेश जारी किए।