स्पीति मुख्यालय काजा में आज बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सा.डा. के कर्मचारियों ने मुख्य चौक, बस स्टैंड से लेकर प्रेम शॉप तक फैली नालियों की गंदगी और कचरा पूरी तरह साफ किया।अभियान के दौरान जिला लाहौल-स्पीति यूथ कांग्रेस अध्यक्ष एवं जनजातीय सलाहकार केसंग रापचिक मौके पर पहुंचे और स्वयं कार्य की निगरानी की।