हटा थाना क्षेत्र निवासी छात्रा के साथ मनचले द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, परिजनों के साथ पीड़िता हटा थानां पँहुची, यंहा महिला जांच अधिकारी नही होने पर हटा थाना पुलिस द्वारा पीड़िता और परिजनों को मड़ियादो थाना भेजा गया यंहा SI शिवांगी गर्ग ने छात्रा के बयान दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध शून्य पर कायमी कर प्रकरण हटा थाना पुलिस को सौपा