सीकर के खाटूश्यामजी में अस्पताल चौराहे पर प्रशासन की ओर से एंगल लगाकर रास्ता रोकने का शुक्रवार शाम को विरोध शुरू हो गया है। लोगों ने बताया कि दर्शन व्यवस्था के नाम पर जगह-जगह पर लोहे की गेट लगाकर रास्तों को बंद किया जा रहा है। ऐसे में कस्बे वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने गेट वापस नहीं हटाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।