आनंद बाग में निर्माणाधीन मकान के छज्जे की स्लैब गिरने से नाबालिक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दो मजदूर घायल हो गए पर जिन्होंने बुधवार दोपहर 2:00 बजे आरोप लगाते हुए बताया कि किशोर को ठेकेदार गणेश महोत्सव से जबरन ले गया था और मकान तुड़वाने का काम करवा रहा था बेटे की मौत से की खबर से घर में कोहराम मच गया।