लूणकरणसर कस्बे में कालू रोड पर स्थित ब्राह्मणी माता मंदिर के पास बैरिकेड से बाइक टकरा गई और हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कालू रोड पर टोल प्लाजा द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स से यह बाइक टकराई और कुमाणा बास निवासी बाबूलाल आचार्य घायल हो गया।