बांका- कटाेरिया मुख्य मार्ग स्थित ककवारा के समीप शुक्रवार की शाम 4 बजे बाइक से गिरकर एक महिला जख्मी हाे गई। जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया। जानकारी के अनुसार कुरमा गांव निवासी सुशीला देवी अपने पुत्र पंकज कुमार के साथ बाइक से बांका आ रही थी। ककवारा के पास बाइक एक गड्डे में जाने से महिला अंसतुलित हाेकर बाइक से नीचे गिरकर जख्मी हाे गई।