Ambagarh, Mohla Manpur Ambagarh Chowki | Sep 13, 2025
विकासखंड अंबागढ़ चौकी में गत दिवस 11 एवं 12 सितम्बर को ग्राम पंचायत ओटेबांधा, डोंगरगांव, छछानपहरी, बिटाल, अरजकुंड, आड़ेझर, ढाढूटोला, बांधाबाजार, गुंडरदेही, बागनारा, बहोरनभेड़ी, कुदुरघोड़ा, रैनुटोला, खुर्सीटिकुल, खड़खड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2024 25 में स्वीकृत आवासों में प्रगति लाने आवास प्रगति सभा का आयोजन किया गया।