बागचीनी थाना क्षेत्र के राम सिंह का पुरा गांव में मामूली बात पर एक बहू अपने पिता के साथ मिलकर साथ बादामी देवी और ससुर परिमाल सिंह जाटव के साथ मारपीट कर दी,जिसके बाद सास ससुर ने बहू और उसके पिता के साथ मारपीट की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।बताया जाता है कि बादामी देवी के द्वारा sp ऑफिस में भी आवेदन दिया गया है।