पोखरी विकासखंड में बुधवार को 11बजे से न्याय पंचायतों में 16ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों और वार्ड सदस्यों ने शपथ ली। जिसमें सिवाई,बमोथ रानों,श्रीगढ़,पोगठा,तमुण्डी,काण्डाई सेलडुगा,शरणा,काण्डा,ऐरास, खन्नी,तोली,झिलोटी,गिरसा पनाई,सटियाना, ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों और वार्ड सदस्यों ने शपथ ली है।अभी 57 ग्राम पंचायतों में 370वार्ड सदस्यों के पद रिक्त हैं