थाना कोतवाली ने 4.84 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को तीन बजे प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर प्रभारी कोतवाली शफीक खान ने बताया कि सोमवार की शाम पुलिस ने एनिकट क्षेत्र के पास स्मैक के रोहित उर्फ राजा सारथी पिता रमेश सारथी (28), निवासी राजेन्द्र प्रसाद वार्ड को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 4.84 ग्राम स्मैक जब्त किया है।