रविवार रात्रि मातृकुंडिया बांध के चार गेट खोलकर बनास नदी में पानी छोड़े जाने से एक बार फिर क्षेत्र में बनास नदी पर बने करीब एक दर्जन एनिकटो पर चादर चलने लगी। बांध से पानी छोड़े जाने से सोमवार प्रातः 7 बजे स्टेट हाईवे पर सांखली काजवे पर वेग से पानी बहने से कुछ देर दुपहिया एवं छोटे चौ पहिया वाहनों के आवागमन में दिक्कतें आई। लेकिन बाद में पानी उतरने पर आवागमन स