चंवली बांध पर मंगलवार दोपहर 1:30 बजे 4 सेंटीमीटर पानी की चादर चलने लगी है,जिससे क्षेत्र के किसानों के साथ पर्यटकों के भी चेहरे खिल उठे हैं।सोमवार को बांध के केचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हुई थी। जिस बांध पर पानी की आवक बढ़ गई है।आवक बढ़ने से बांध पर 4 सेमी. पानी की चादर चल रही है।चादर चलने के बाद झालावाड़ जिले सहित मध्यप्रदेश के पर्यटक बंद पर पहुंच रहे है।