तियाय मोड़ के समीप एक शराबी गिरफ्तार भेजा गया न्यायालय। इस बात की जानकारी देते हुए करंडे थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि एस आई निखिल भास्कर के नेतृत्व में करंडे थाना क्षेत्र तियाय मोड़ के समीप शराब के नशे में एक युवक गिरफ्तार किया गया. वहीं अग्रिम कार्रवाई करते हुए शराबी को मंगलवार को 3 बजे न्यायालय भेजा गया. गिरफ्तार हुए शराबी बछिया बीघा गांव निवासी