प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर ने रविवार शाम 4 बजे बताया कि कोटद्वार निवासी एक युवती ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि रात्रि को उन्होंने बला-बला एप्प से नोएडा-विजयनगर बाईपास से कोटद्वार आने के लिए कार बुक की थी। कार जब कोटद्वार पहुँची तो चालक व उसका साथी खाना खाने का बहाना बनाकर गाड़ी को अपने किराये के मकान सिम्बलचौड़ ले गए।