उदयपुरफतहसागर से आपूर्ति वाल्व में खराबी आ जाने से नगर उपखंड सप्तम से मंगलवार को होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है। इससे प्रताप नगर, यूआईटी, खेमपुरा, कालका माता, केशव नगर, प्रेम नगर आदि टंकिया एवं दिन की डायरेक्ट जलापूर्ति छोटी पिपली, बड़ी पिपली, सरस्वती हॉस्पिटल, प्रेम डेरी, धर्म धर्मराज कॉलोनी आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।