नरसिंहगढ़ में सवा करोड़पति शिवलिंग निर्माण व रूद्र महाभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी ने रविवार को शाम 4:00 बजे पहुंच कर आस्था धर्म और संस्कृति की धारा में डुबकी लगाई और श्रद्धालु के साथ बैठकर 11 पार्थिव शिवलिंग बनाए और पूजा की ।इस दौरान नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने उनका फूल माला से स्वागत भी किया।