बिजनौर में आज बुधवार को शाम करीब 5:00 बजे मंडावर थाना क्षेत्र के चंदक में बाजार से होकर गुजर रही एचटी लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया फाल्ट होने के बाद तार जब नीचे गिरा तो बाजार में हड़कंप मच गया। यह लाइन बाजार से होते हुए स्टेट बैंक जा रही है। बाद में विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।