रजलावता नगर पालिका के सदा सुख जी महाराज के मेले में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कवि सम्मेलन मां सरस्वती वंदना से आरम्भ हुआ।कववित्री कोमल नाजुक द्वारा कवि सम्मेलन की शुरुवात की गई।जसराज सलोना, पवन गोचर, अनिल रंगीला, मीनू शर्मा, दुर्गा शंकर धासू, अखिलेश, आदि कवियों ने अपनी अपनी कविता सुन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।