कोतवाली बड़ौत पर 24 अगस्त को एक पीड़ित ने तहरीर दी कि अनीस इरशाद, नसीम, गुल्लू, वसीम व सपना सहित दर्जन भर व्यक्तियों ने लाठी डंडे लेकर उसके व उसके साथियों के ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला कर मारपीट की। थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में वांछित 1 आरोपी राशिद पुत्र सलीमुद्दीन निवासी मौ. ईदगाह बड़ौत को गिरफ्तार कर लिया।