कन्नौज में गणेश महोत्सव का हुआ आगाज। जिले की तीनों तहसील क्षेत्रों के 114 स्थलों पर विराजेंगे गणपति। एसपी विनोद कुमार ने थानावार सभी गणेश पांडालों मे सुरक्षा के दिए निर्देश। बारह वफ़ात को लेकर भी एसपी के सख्त निर्देश। सीसीटीवी और ड्रोन से होगी गणेश पांडालों और बारह वफ़ात जुलूसो की निगरानी। सबसे ज्यादा सदर कोतवाली मे करीब 50 जगह बने गणेश पांडाल।