हादसे में निजी स्कूल के चार बच्चे और दो महिलाएँ घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुँचाया गया। फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।