मंडी शहर में पानी के बिलों में हुई बढ़ोतरी से स्थानीय निवासियों में नाराजगी देखी जा रही है। मंगलवार दोपहर 12 बजे स्थानीय निवासियों ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में उन्हें अधिक राशि के बिल आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इन बढ़े हुए बिलों का भुगतान करने में असमर्थता जताई है।