आबुरोड के खारा गाँव मे करीब आठ महीनों से पड़े अजगर को देख ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ था गाँव के लोग अजगर के डर के कारण उस कुए के पास जाना बंद कर दिया साथ ही पानी का उपयोग भी करना बंद कर दिया था जब कुए का उपयोग बंद होने की जानकारी सरपंच को मिली तब मोके पर जाके देखा तो अंदर दो विसाल काए अजगर दिखे तभी सरपंच ने इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी