प्रतापगढ़ में शिक्षक दिवस पर विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित हुए। हादीहाल के अलावा रानीगंज स्थित स्वामी करपात्री इंटर कॉलेज में शिक्षकों के सम्मान समारोह में सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री आलोक पांडेय मुख्य अतिथि रहे। शुक्रवार शाम 5.00 बजे तक 300 से अधिक शिक्षकों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।