जिला कारागार में सज़ा काट रहे व्यक्ति की जिला अस्पताल में संदिग्ध मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक 46 वर्षीय अजीत बाल्मीकि 1 नवंबर वर्ष 2022 में 3 साल की सज़ा में कारागार में आया था। इसी बीच अजीत को हत्या के मामले में भी आजीवन करावास की सज़ा पड़ गई। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। शनिवार सुबह वह बाथरूम में गिर गए और उनको चोट लगी थी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई।