भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने सादी स्थित निमड़ी वाले सगस जी व नाकोड़ा धाम पहुंचकर दर्शन किए। वे यहां 90 दिन की बिना अन्न-जल ग्रहण किए तपस्या के 47वें दिन तपस्वी गुरुजी धनराज शर्मा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री देवी सिंह राणावत, पूर्व प्रधान देवी लाल जाट, मंडल अध्यक्ष भवानी राम जाट मौजूद रहे।