मंडी जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने शुक्रवार शाम 5:00 बजे स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 221 संपर्क मार्ग यातायात के लिए बंद हैं। इसके साथ ही 221 विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। बारिश के कारण 78 जल आपूर्ति लाइनें भी बाधित हुई हैं।