बेतिया से खबर है जहां आज 25अगस्त सोमवार करीब दो बजे बेतिया जिला मत्स्य पदाधिकारी पियूष रंजन कुमार को विजलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है, बता दे कि एक लाख रुपया के साथ विजलेंस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है, कार्यालय में रंगे हाथ घुस लेते पियूष रंजन गिरफ्तार हुए है, बता दे कि मुराद अनवर उन्हें घुस दे रहे थे, घुस 25 लाख की योजना में दस लाख का था अनुदान,