थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में जुआ का फड़ जमा हुआ था मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापा मार करवाई की। जुआ फंड से 7580 रुपए नकद और 52 तास के पत्तों को जब्त कर लिया है । पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।थाना प्रभारी ने बताया कि कौड़ियां गांव नहर के पास जुआ का फड जमा हुआ था।