सेवडा लहार रोड पर बुधवार 3:बजे दो बाइकों की आमने सामने की भिडन्त में चार महिला एवं पुरुष घायल हुए सूचना मिलते ही 100 डायल चालक संदीप यादव एवं आरक्षक रोहित जाठ मौके पर पहुंच गए घायलों को सैवडा अस्पताल में भर्ती कराया इलाज जारी डबरा निवासी गंधर्व कुशवाहा अपनी पत्नीवैजयंती के साथ डबरा आ रहे थे दूसरी भिंड निवासी हन्सु भदोरिया एवं धम्मू तोमर घायल हुए हैं