लाहौल घाटी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। उदयपुर उपमंडल के तहत दरेड नाले में देर रात अचानक आई बाढ़ से स्थिति और बिगड़ गई। बाढ़ के पानी की चपेट में आने से वैकल्पिक मार्ग एक बार फिर से बंद हो गया है।इस कारण से क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।