रानीगंज थाना क्षेत्र के बोर्रा निवासी वृद्ध भगवानदीन गुरुवार की शाम खेत गए थे। घर लौटते वक्त पैर फिसलने से बिना मुंडेर के कुएं में गिर पड़ा। सुनसान जगह के कुएं में गिरने से हादसे की किसी को जानकारी नहीं हुई। रात 8 बजे तक वह घर नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन शुरू की। वृद्ध की तलाश में किसी को कुएं के पास एक पैर की चप्पल दिखाई पड़ी तो कुएं में तलाश की गई।