मडियादो थाना क्षेत्र के तिंदनी गॉंव के पास आज सुबह कुछ भैंसे लावारिस हालत में पाई गई,जिसके बाद ग्रामीणों ने भैंसों को सुरक्षित कर सोशल मीडिया पर पतासाजी के प्रयास किये,कुछ घँटों बाद ही समाजसेवी देवेंद्र तिवारी के प्रयासों से भटदेवा निवासी पशुपालक तक ख़बर पँहुच गई जिसके बाद चरवाहा मौके पर पँहुचा और भैंसों को अपने कब्जे मे लिया,आज सोमवार दोपहर,जानकारी दी