आज शनिवार की दोपहर 2 बजे जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को गति देने के लिए जिला प्रशासन ने जनचौपाल कार्यक्रम शुरू किया है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे और जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतों में तकनीकी टीम हितग्राहियों से सीधा संवाद कर रही है। जनचौपाल के जरिए अधूरे आवासों को पूर्ण कराने प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही तकनीकी सलाह।