भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने बटियागढ़ थाना के विंध्यवासिनी माता मंदिर के पास अवैध शराब की तस्करी पकड़ी,सन्गठन कार्यकर्ताओं ने एक तस्कर को बाइक से 3 पेटी अवैध शराब ले जाते घेराबंदी कर पकड़ा और बटियागढ़ थाना पुलिस को मौके पर बुलाया और थाने ले जाया गया. पकड़ी गई शराब में 02 पेटी रम की एक पेटी बीयर कुल 03 पेटी आरोपी मुकेश कुमार से बाइक सहित बरामद की