नई बस्ती भल्ला डेरी फार्म के पास दबंग रोहित छोटू और रामचरण बुनकर ने मोहल्ले के पवन बुनकर के सिर मे पत्थर मारकर भाग गए । हमले मे लगने से पवन लहूलुहान हो गया । हमले के पीछे कोई वजह पता नही लग सकी है । घायल पवन हमलावरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने रविवार शाम 4 बजे कोलगवां थाने पहुंचा है । पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल और इलाज कराने जिला अस्पताल ले गई है ।