दतिया के ग्राम गोराघाट में पटवारी के द्वारा जमीन के खाते में अदला बदली कर पीछे का नंबर आगे और आगे का नंबर कर दिया। जिसको लेकर किसानों ने न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े से शिकायत की है। शनिवार दोपहर 01 बजे पीड़ित किसान किशोरी बघेल और आदराम बघेल ने बताया कि मेरी जमीन nh 44 ग्वालियर हाईवे से लगी हुई है जिसका खसरा क्रमांक 326/1/1 है।