दतिया CMHOडॉ. बी.के. वर्मा ने मानवीयता और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। उन्होंने ग्वालियर झाँसी हाइवे रोड पर शहर के सखी बाबा मुक्ति धाम सामने शुक्रवार दोपहर 03 बजे सड़क हादसे में घायल बाइक चालक को मौके पर देखकर हाइवे रोड की एम्बुलेंस वाहन से जिला अस्पताल भेजा और जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को फोन कर घायल का का त्वरित और समुचित इलाज मुहैया कराएं।