उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र से मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रात करीब 9:00 बजे एक महिंद्रा टीयूवी वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद गाड़ी के कांच फोड़कर दो लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन तीन व्यक्ति वाहन के भीतर ही फंसे रह गए।