खारसावां विधानसभा क्षेत्र के जिला पश्चिम सिंहभूम, अंतर्गत खुंटपानी प्रखण्ड के बड़ाचीरु गांव से चाईबासा बाईपास सड़क काफी जार्जर स्थिति में है. जिससे लोंगो को बड़ा चीरु होते हुए चाईबासा जाने के लिए काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय लोगों ने इस समस्या से खरसावां विधायक दशरथ गागराई को लोगों ने अवगत कराया था. इस सड़क को प्राथमिकता देते हुए जिन्हो