बस्तर जिले की दरभा जनपद पंचायत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत नोडल आईएफसी तीरथधारा महिला क्लस्टर संगठन में एकीकृत फार्मिंग क्लस्टर योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आजीविका सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत दरभा की अध्यक्ष श्रीमती मानकदईं कश्यप ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया।