यमुना नदी में एक बार फिर से जलस्तर में बडोतरी हुई है। यमुना नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गुरुवार को एसडीएम स्वाति शर्मा ने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद तहसील के गांव हीरापुर, बमरौली, ईधौन, मडाइना, मेवली कलां, मेवली खुर्द, गुड़ा और हिमायुपुर यमुना के जलस्तर बढ़ने से प्रभावित हो सकते हैं।