पंडारक के भदौर थाना क्षेत्र के बदलुचक गांव में शुक्रवार को 16 वर्षीय ब्रजेश कुमार की नदी में डूबने से मौत हो गयी। आज लगभग 12 बजे शव को निकाला गया। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।