सिरोही जिले के माउंट आबू में एक डेरी में अचानक भालू घुसे और भालू ने पार्टी की डेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटनाक्रम कैद हो गई वही शहर के बीच पहुंचे भालू से लोगों में दहशत है बाजार के पास डेरी में भालू अपने दो बच्चों के साथ घुस गया और भालू डेरी में रखें फ्रिज को अपना निशाना बनाया उन्होंने फ्रिज को खोलकर दही खाया और कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी निकाली