मंडी के प्रख्यात भजन गायक ललित शर्मा का नया भजन ,,गजानन आ जाओ दरबार, रिलीज हो गया है। इसका विधिवत विमोचन मंडी मध्य जोन की पुलिस उपमहानिदेशक सौम्या सांबशिवन ने किया। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व व 27 अगस्त से शुरू हो रहे दस दिवसीय गणेश उत्सवों की तैयारियों के दृष्टिगत इस भजन को तैयार करके रिलीज किया गया है।